Sunday, March 8, 2009

होली का भविष्यफल

होली के दिन हमारे ज्योतिषाचार्य जरा भांग के नशे में मस्त हो गए और इसी टल्लमटल्ली में उन्होंने होली का भविष्यफल लिख डाला। क्या कहते हैं होली के दिन आपके सितारे और कैसा बीतेगा आपका दिन। बता रहे हैं हमारे रंगीले ज्योतिषाचार्य। लेकिन पढऩे से पहले ही बोले देते हैं - बुरा न मानो होली है!!!!

मेष
इस दिन रंगने और रंगे जाने के पूरे आसार हैं। यदि बचना चाहते हैं तो दिन भर पानी की टंकी में छिपने की योजना बनानी होगी। दुश्मन तो दुश्मन परम प्रिय मित्र भी इस मौके पर गुब्बारों को हथियार बना सकता है। गणेश जी बता रहे हैं कि पकोड़ों में भांग मिलाई है या नहीं, खाकर चैक कर ले। होलिया गए तो संबंधियोंं के हाथों पिटने का योग बन रहा है। शुभ रंग : वहीं जिसमे रंग जाएं

वृष
भांग और रंग का नशा सिर चढ़कर बोलेगा। आपके ग्रह और सितारे भी होली के मूड मेंं हैं। पड़ोसन से आत्मीय होली खेलने का प्रयास किया तो पड़ोसी के रुद्रावतार के दर्शन होंगे। ज्यादा स्याना बनने की कोशिश न करें वरना कौऐ की तरह काले कर दिए जाएंगे। गणेश जी बता रहे हैं कि रंगों से बचने वालों की खैर नहीं, दो दिनो तक पहचाने नहीं जाने की आशंका है। शुभ रंग-जो पिचकारी से निकले

मिथुन
सुबह आइना देखने से पहले सावधानी बरतें। वहां अपनी जगह रंगे बंदर का चेहरा दिखे तो घबराना व्यर्थ होगा, वैसे दिन बेहतर गुजरेगा। बेवकूफ साथी के साथ बाहर निकले तो गुब्बारे और जूते दोनों पड़ेंगे। दोस्तों के साथ किसी खास प्लान को बना रहे हैं तो ध्यान रहें, पहला निशाना आप ही बनेंगे। घर के स्टोर में रखे ऑयल और पेंट आपके राहू को प्रबल बना रहे हैं। गणेश जी बता रहे हैं कि माशूका से होली खेलें, मगर उनके भाई से मुक्कालात (मुलाकात) भारी पड़ेगी। शुभ रंग - जिसका गुब्बारा पहले पड़े

कर्क
रंगीन तबियत वालों की होली संगीन होने के फुलटूश चांस है। साली या सलहज से होली खेलने का प्लान है तो लठमार होली का वर्जन देखने को मिलेगा। नशे की हालत में सड़क पर निकले तो कुत्तों, गायों और भैंसों से भी होली खेलने के आसार बन रहे हैं, वैसे सवारी मिले न मिले पर गधे जरूर मिल जाएंगे। गणेश जी बता रहे हैं कि पियक्कड़ों की पकड़ में आने की आशंका है। शुभ रंग -रंग दे बसंती

सिंह
ज्यादा फाग गाने के चक्कर में गला बैठेगा ही, डॉक्टर का बिल देखकर दिल भी बैठ जाएगा। बहुएं कलर-प्रूफ घूंघट में रहें क्योंकि सास भी...... फुल मूड में रहेंगी। बीवी से होली खेलने के ख्याली पुलाव पका रहे हैं तो ध्यान रहे, दिन भर वही पुलाव खाने को मिलेगा। गणेश जी बता रहे हैं कि दोस्तों से छिपने के लिए कमरे में छिपने का प्लान खारिज कर दें। फिर से पेंट कराना महंगा पड़ेगा। ग्रह भी होली खेलने में व्यस्त रहेंगे, अत: आपके बल्ले बल्ले हैं। शुभ रंग-वहीं जो छुड़ा न पाएं

तुला
चुन्नू-मुन्नू दिन भर रंगे रंगाए रहेंगे। रंगों से परहेज करने वालों की खैर नहीं। बचना चाह रहे हैं तो बीमार पड़ जाएं। नाश्ते से पहले श्रीमती जी से होली खेलने का प्रयास महंगा पड़ेगा। शाम तक रसोई नाराज रहेगी। गणेश जी बता रहे हैं कि पड़ोसी से खुन्नस निकालने के लिए आज का दिन सबसे बेहतर है। जंगे-होली में गुब्बारों का इस्तेमाल घायल करेगा। रंगों से बचने के लिए भगवान को न पुकारें, वे भी होली खेलने में व्यस्त रहेंगे। शुभ रंग-रंग बरसे भीगे चुनर वाली

कन्या
अपनी मिस मोहल्ला को रंगने का ख्वाब बुनने वालों का राहू रोष में रहेगा। संभलकर रहे वरना पहलवानों से होली खेलनी पड़ेगी। दोपहर से पहले नहाना खतरनाक साबित होगा, शाम को नहाने जाते समय पानी का रंग चैक करना न भूलें। गणेश जी बता रहे हैं कि आप पड़ोसियों के निशाने पर हैं और घर से बाहर निकलते ही बाल्टियां लुढ़कने की संभावना है। शुभ रंग-जो सबसे पहले लगे

वृश्चिक
अगर होली खेलने से परहेज करते हैं तो दिन आपके लिए बहुत संवेदनशील रहेगा। गुब्बारे और रंग भरी बाल्टियों से दूर रहे, रंगों का संक्रमण होने की संभावना प्रबल है। कम अक्ल दोस्त से समझदार दुश्मन भले, ये कहावत आज चरितार्थ होगी। गणेश जी बता रहे हैं कि अजनबियों से रंगों भरी झड़प हो सकती है। इतना न पिएं कि खाना भूल जाएं। शुभ रंग-सतरंगी चुनरिया

मकर
रंगों से बचने के सारे तरीके फेल होंगे। घर में छिपने वालों की खैर नहीं। बचने का एकमात्र उपाय, खुद ही रंग जाएं। प्रेमिका से होली की मान मनुहार रंगीली होगी। सड़क के मजनुओं का मुंह काला होने की संभावना है। बुजुर्गों को ज्यादा उत्साह में आने का फैसला भारी पड़ेगा। भांग के साथ साथ सांग (गाना) का भी मजा रहेगा। गणेश जी बता रहे हैं कि ग्रह भी रंगीली तबियत अपनाए हुए हैं, जो करना है कर डालो, होली पर सब माफ। शुभ रंग-काले को छोड़कर सभी

धनु
किसी अजनबी कन्या से होली खेलने के लिए रंगों की जरूरत ही नहीं। उसके गाल शर्म से और आपके गाल चांटे से लाल होने की प्रबल संभावना है। ससुराल जा रहे हैं तो कवच लेकर जाएं, लठमार होली के लिए आपकी प्रतीक्षा है। गणेश जी बता रहे हैं कि पड़ोसी से रंगीली महाभारत होने के आसार है। गुब्बारों का इस्तेमाल किया तो जूते पड़ेंगे। शुभ रंग-मुझे रंग दे...

कुंभ
घर में रहना खतरे से खाली नहीं। कहीं बाहर जाने की योजना है तो 'मुझे रंग दे-मुझे रंग दे ’ का मंत्र जपें, उत्तम फल मिलेगा। हालांकि मौसम रंगीन रहेगा लेकिन गुब्बारों की बरसात होने की संभावना है। गली के बच्चों में से अपने बच्चे पहचानने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। गणेश जी बता रहे हैं कि कोई कपड़ा डाई कराने की सोच रहे हैं तो उसे होली पर पहन डाले। शुभ रंग-नीला न पीला न लाल-गुलाबी

मीन
माशूका से होली खेलने से पहले उसके बाप और भाई से होली मिलन के लिए तैयार रहे। गली में निकलने से पहले पड़ोसी के घर में झांक लें। आज सितारों की चाल भी मनचली है, कब कौन कृपा कर दे, पता नहीं। भूल कर भी किसी कवि मित्र को घर पर आमंत्रित करने की भूल न करें। गणेश जी बता रहे हैं कि बुरा मानने और मनाने का दिन नहीं है और बुरा मान भी गए तो कुछ कर नहीं पाएंगे। शुभ रंग-रंगीला रे...