Monday, July 27, 2009

फोटो चेंज करने में कृपया मेरी मदद करें

मैं कई दिनों से ब्लागवाणी पर डिस्प्ले हो रही अपनी फोटो को बदलना चाह रही हूं लेकिन कर नहीं पा रही। क्या कोई महानुभाव मेरी मदद कर सकता है। (ये छोटी फोटो जो ब्लागवाणी पर मैटर प्रकाशित होने के साथ लगती है)

6 comments:

मोहन वशिष्‍ठ said...

विनीता जी माफ करना पर जब हो जाए तो प्‍लीज मुझे भी बता देना

रंजन said...

आप blogvani@cafehindi.com पते पर अपना नया फोटो और ब्लोग का पता भेज दे दो तीन दिन में अपडेट हो जायेगा..

आदि की फोटो एसे ही बदली थी..

Vinay said...

रंजन सही कह रहे हैं इसे आप स्वयं नहीं बदल सकती, आप उन्हें वह फोटो भी भेज सकती हैं जो आप वहाँ दिखाना चाहती हैं!
-----------------------------
1. विज्ञान । HASH OUT SCIENCE
2. चाँद, बादल और शाम
3. तकनीक दृष्टा

Udan Tashtari said...

भेजो ब्लॉगवाणी को, काम हो जायेगा.

P.N. Subramanian said...

इतने लोग बोल रहे है. जनता के साथ जाएँ. काम हो जायेगा.

रावेंद्रकुमार रवि said...

यह जानकारी प्रचारित होने से बहुत लोग लाभान्वित हुए!