Friday, December 5, 2008

आज हमारा अवतार दिवस

आज हमारा अवतार दिवस है। यानी बर्थडे। हम आज ही के दिन धरती पर उतरे थे। आज ही के दिन बाबरी विध्वंस हुआ और इसी कारण कई लोग इसे शोक दिवस और कई लोग इसे विजय दिवस के रूप में मनाते है। बहरहाल हमारे घर के लोग तो उसे उल्लास के तौर पर मनाते है। रात को बारह बजे पतिदेव ने विश किया और सुबह प्यारे बेटे ने प्यारी सी पप्पी दी। बच्चे को मां के घर छोडऩे गए तो मां ने भी खूब आशीष दिए। कहा खूब खुश रहो। ८ बजे बहन का फोन आया और नौ बजे भाई का। सबको याद था। मन को कुछ तसल्ली हो रही थी कि कुछ लोगों को तो मेरा दिन याद है। हालांकि ज्यादा सेलीब्रेट करने की गुंजाइश नहीं बन पा रही। कारण साफ है कि महीने का आखिरी दौर चल रहा है और मन के बर्थडे (पिछले शनिवार को मनाया था) पर पैसा खर्च हो चुका है। फिर भी कुछ गिफ्ट पर हमारा हक भी बनता है।
आफिस आए तो आश्चर्यजनक रूप से कई लोगों को हमारा अवतार दिवस याद था। सभी पार्टी की जिद कर रहे थे और जेब मना कर रही थी। सबको टाल दिया कि कुछ समय बाद देंगे। हां चाय पानी प्रायोजित किए जा सकते हैं। आज जबकि सारा हिंदुस्तान बाबरी को याद करता है, कुछ लोग इस बावरी को भी याद किया करते हैं। जयपुर से अभिन्न मित्र राजीव जैन के फोन का इंतजार है। वो हमारा बर्थडे याद रखते हैं और हमे उनका बर्थडे टीवी के न्यूज चैनल याद (११ अक्तूबर-अमिताभ बच्चन का जन्मदिन) दिला देते हैं।
आज जल्द ऑफिस से निकल जाएंगे और पतिदेव के साथ कुछ तफरी का प्रोग्राम है। अभी तक सब अच्छा चल रहा है और ईश्वर से प्रार्थना है कि सब अच्छा चले। ब्लॉग लेखक होने के नाते ब्लॉग जगत के साथियों से जुड़ी हुई हूं और इस नाते आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की हकदार हूं।

16 comments:

ताऊ रामपुरिया said...

विनीता जी बहुत सुंदर भाषा में आपने ये अवतार दिवस की पोस्ट लिखी है ! आपको बहुत बहुत बधाईयाँ जन्म दिवस की ! हम भी ताई का अवतार दिवस मनाएंगे शाम को ! काश आप दोनों का साथ मना पाते !

आप जीवन में खूब उन्नति करे, सुख शान्ति पूर्वक सर्व सुविधायुक्त जीवन १०० वर्ष की उम्र तक जीये ! यही आशीर्वाद !
और हाँ मैं तो बच्चो को एक चाकलेट उनके बर्थडे पर देता हूँ चाहे वो बच्चे ३०/३५ साल के हो चुके हैं ! आप भी उसी एज ग्रुप में होंगी ! सो कभी दिल्ली आउंगा तब तक आपकी एक चाकलेट ड्यू रही ! पुन: जन्मदिवस मुबारक !

रामराम !

Anonymous said...

wishing u very happy birthday vineeta ji,enjoy ur day,give us lill cake:):) peace:):)

Anonymous said...

आपको बहुत बहुत बधाईयाँ जन्म दिवस की

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } said...

शोर्य दिवस ,शोक दिवस से अच्छा है अवतार दिवस स्लेव्रेट करना . जन्मदिन की शुभकामना ईश्वर आपके जीवन मे ख़ुशी ही ख़ुशी दे

रंजू भाटिया said...

बिल्कुल हकदार हैं जी आप ..आखिर यह भी एक परिवार है :) बहुत बहुत बधाई आपको आपके जन्मदिन की ...हमेशा खुश रहे स्वस्थ रहे ..

डॉ .अनुराग said...

इश्वर से प्रार्थना है की खुशियों से भरा बोरा आपके आँगन में गिरा दे .....जन्मदिन की बधाई

परमजीत सिहँ बाली said...

आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाईयाँ ।

कुश said...

जन्मदिवस की खुशी मनाने के लिए पैसे की ज़रूरत नही होती.. अपनो का साथ और उनका प्यार ही सच्ची खुशी है..

एक सफल और सुखमय जीवन के लिए आपको कोटि कोटि शुभकामनाए...

संजय बेंगाणी said...

बधाई हो. आपके स्वस्थ, समृद्ध व खुशहाल जीवन की कामना करता हूँ.

Abhijit said...

avtar divas par haardik badhai. deergh, swasth aur sukhi jeevan ke liye shubhkamnaein

दिनेशराय द्विवेदी said...

ताई के जन्म दिन की बधाई सुबह ही दे दी थी। आप को भी जन्म दिन की बहुत बधाइयाँ।

राज भाटिय़ा said...

आप को जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई हो, वेसे मै आज तक अपना ओर अपनी बीबी का जन्म दिन भुल जाता हूं,शाम को जब बच्चे याद दिलाते है तो जान कर ऎसा दिखाता हूं जेसे मुझे याद हो, अरे हम तो उस दिन को भी भुल जाते है जिस दिन से हम गुलाम हुये थे,
आप जीयो ११० साल ओर खुब खुश रहो,
धन्यवाद

P.N. Subramanian said...

आपके जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ. तुम जियो हज़ारों साल, साल के दिन हो पचास हज़ार.

विष्णु बैरागी said...

लोग अपना जन्‍म दिन गोपन रखते हैं और यदि ओपन करते भी हैं तो तनिक शेखी और एंठ के साथ । किन्‍तु आपने जिस सहजता और विनम्रता से अपनी बात कही, वह प्रशंसनीय तो है ही, अनुकरणीय भी है ।
आपको जन्‍म दिन की बधाइयां और आत्‍मीय शुभ-कानमाएं । ईश्‍वर आपको सदैव स्‍वस्‍थ, प्रसन्‍न, सम़ृध्‍द, यशस्‍वी बनाए और आप सपरिवार सुखी रहें ।

Anonymous said...

जन्मदिन की शुभकामनायें।

Anonymous said...

हमारी तरफ़ से भी जन्मदिन की मंगलकामनायें।