दिल्ली मैं पैदा हुई और दिल्ली में ही पली बढ़ी. पेशे से पत्रकार हूँ और मन से एक ऐसी लेखक जिसकी कलम कोई बंधन नही मानती. लेखन में गंभीर विषयों से परहेज है और मन मुताबिक जो दिमाग में आया लिख मारा... मन पगलाया सा उन्मुक्त खुले आसमां में उड़ना चाहता है....और तो और अपने बेटे का नाम भी मैंने मन रखा है ताकि वो आजादी से मेरे सपनो के आसमां में उड़ सके.
5 comments:
bitiya ki muskan vakai bhut manmohak hai.
rashmi jee, dhanyavaad, bitiya nahi beta hai. par bitiya ki chah thee islie ise hi bitiya ki tarah kapde pahana kar khush ho jati hu.
वाकई मनमोहक मुस्कान है..cute बच्चा.
बहुत प्यार बच्चा, प्यारी मुस्कान के साथ।
घुघूती बासूती
विनीता जी,
आपके द्वारा लिये गये चित्र बहुत सुंदर हैं। इसी तरह के कुछ चित्र हमारे बाल-उद्यान को दान में दे दीजिए। आपकी बड़ी कृपा होगी।
Post a Comment